इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी- असदुद्दीन ओवैसी
हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद अब देशभर में फ़ैल चूका है। इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की हिजाब मामले को लेकर एक और प्रतिक्रिया सामने आगई है।
तेलंगाना :हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद अब देशभर में फ़ैल चूका है। इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की हिजाब मामले को लेकर एक और प्रतिक्रिया सामने आगई है।क्या आपने ये पढ़ा :हिजाब को लेकर गवर्नर का विवादित बयान
क्या कहा AIMIM चीफ ने मुस्लिम लड़कियों को लेकर
"अगर वो लड़किया फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी, मैं हिजाब पहनूंगी तो अब्बा-अम्मी पहले बोलेंगे कि बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. हिजाब-नकाब को पहनेंगे, कॉलेज भी जाएंगे, डॉक्टर भी बनेंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन तुम याद रखना..तुम देखना एक दिन इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी."
क्या है कर्नाटक का हिजाब विवाद?
कर्नाटक में विवाद तब शुरू हुआ, जब उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण क्लास रूम में बैठने से रोका गया. यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट में विचाराधीन भी है।क्या आपने ये पढ़ा :हिजाब पर हाथ डाला तो हाथ काट देंगे
Read In English
The girl of this country will become prime minister wearing hijab - Asaduddin Owaisi
The controversy that started from Karnataka regarding Hijab has now spread across the country. Meanwhile, another reaction has come to the fore regarding AIMIM Chief Asaduddin Owaisi's hijab case.
What did the AIMIM chief say about Muslim girls?
“If the girls decide that Abba-Ammi, I will wear hijab, then Abba-Ammi will first say that wear the son, who stops you, we will see. Will wear the hijab-mask, will also go to college, become a doctor, will also become a collector, SDM will also be made and one day you will remember.
What is Karnataka Hijab Controversy?
The controversy started in Karnataka when 6 Muslim girl students in Udupi were stopped from sitting in a class room for wearing a hijab. The matter is also pending in the Karnataka High Court.
0 Comments