मुख्य संपादक :महेबूब भारती

हिजाब गर्ल मुस्कान खान को सलमान-आमिर ने दिए 3 करोड़ रुपये? सच या झूठ

हिजाब गर्ल मुस्कान खान को सलमान-आमिर ने दिए 3 करोड़ रुपये? सच या झूठ


कर्नाटक का हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) का मुद्दा पूरे देशभर में गूंजा हुआ है। अब हिजाब मामले में नए नए खुलासे हो रहे है।इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की हिजाब पहने हुए कट्टर हिन्दू लड़को के सामने 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाती नजर आई थी। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि, सलमान खान और आमिर खान ने उस लड़की को बतौर ईनाम करोड़ों रुपये दिए हैं।



नई दिल्ली: हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) का मुद्दा पूरे देशभर में गूंजा हुआ है। अब हिजाब मामले में नए नए खुलासे हो रहे है।इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की हिजाब पहने हुए कट्टर हिन्दू लड़को के सामने 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाती नजर आई थी। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि, सलमान खान और आमिर खान ने उस लड़की को बतौर ईनाम करोड़ों रुपये दिए हैं।क्या आप जानते है : विवाद के बाद हिजाब पहनने वाली महिलाओँ की संख्या इतने बढ़ी

सोशल मीडिया पर किया गया ये दावा


इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि मुस्कान खान को फिल्म एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) ने करोड़ों रुपये बतौर ईनाम दिए हैं। इतना ही नहीं इन पोस्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान और आमिर खान दोनों ने मिलकर हिजाब गर्ल मुस्कान खान को 3 करोड़ रुपए दिए हैं।क्या आप ने ये पढा :हिजाब विवाद की सारी खबरें यहां  पढ़े


सलमान और आमिर ने दिए करोड़ों रुपये!


हालांकि,की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्च में दावा किया है कि सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी खबरें झूठ हैं।सलमान खान और आमिर खान की तरफ से मुस्कान को कोई ईनाम नहीं दिया गया है।जबकि दोनों एक्टर ने मुस्लमान होकर अभी तक हिजाब विवाद किसी तरह की टिप्पणी भी नहीं की है।क्या आप यह पढ़ा : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ने  हिजाब के बारी म ये बात बोली के विवाद छिड़ गया

Salman-Aamir gave 3 crores to Hijab Girl Muskan Khan? true or false

Post a Comment

0 Comments