हमदर्द शरबत दीनार के फायदे और नुक्सान | hamdard SHARBAT DINAR Ke Fayde aur nuksan in Hindi
SHARBAT DINAR |
हमदर्द शर्बत दीनार (HAMDARD SHARBAT DINAR) यह एक यूनानी दवाई है जो जड़ी बूटीयों से बनाई गई है। हमदर्द शर्बत दीनार ( SHARBAT DINAR) ये लीवर और पेट रोगों में इस्तेमाल की जाने वाली दवाई है, जैसे लीवर की सूजन, पेशाब का पीला आना,लीवर का बढ जाना, हैपेटाइटिस इत्यादी रोगो में उपयोग की जाती है।
शर्बत दीनार यह यूनानी क्लासिकल मेडिसिन है जिसे हमदर्द कंपनी के अलावा बहुत सी यूनानी कम्पनिया बनाती है।
शर्बत दीनार का नुस्खा या कंपोजीशन (composition of sharbat dinar )
हमदर्द शर्बत दीनार (HAMDARD SHARBAT DINAR) में कंपनी ने निम्नलिखित इंग्रेडीएंट डाले होए है।
- पोस्त बैख कासनी
- तुखम कासनी
- गुले सुर्ख
- गुले नीलोफर
- गुले गावंंज़बा
- तुखम कसूस
- रेवंद चीनी
- कंद सफैद
ऊपर दिए हुए युनानी तत्व के मिश्रण से शरबत ए दीनार ( SHARBAT DINAR SYRUP) को बनाया जाता है
शर्बत दीनार के फायदे(BENEFIT OF HAMDARD SHARBAT DINAR)
- लीवर के रोग
- रहम की सूजन
- पेट के रोग
- लीवर की सूजन
- आतो की सूजन
- पेशाब का पीला आना
- लीवर का बढ जाना
- हैपेटाइटिस
- यह पेशाब के पीलेपन को खतम करता है
इस के अलावा शरबत ए दीनार पूरे शरीर की सूजन को कम करती है। साथ ही साथ कब्ज़ को दूर करती है।सूजन की वजह से लिवर में दर्द का होना या लिवर पर सूजन आना, फेफड़ो मे पानी आना या जमा होजाना, लीवर पर सूजन या लिवर का बढ जाना, हेपेटाइटिस,जौंडिस इन जैसी बीमारियों के इलाज या बीमारियों के रोक थाम में उपयोग किया जाता है।
शर्बत दीनर के इस्तेमाल का तरीका (HOW TO USE HAMDARD SHARBAT DINAR)
शर्बत दीनर के इस्तेमाल के तरीके के बारे में बात करे तो इसे 30 से 50 ml खाना खाने के बाद पानी के साथ लेना चाहिए,या अपने हकिम से बताए हुए तरीके पर आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
शरबत ए दीनार इस्तेमाल करने से पहले ये चीज़े इस्तेमाल न करे।
- मीट
- मछली
- अंडा
- तला भुना खाना
- तेल
- मसाला
- नमक
- अल्कोहल
- बाजार का खाना
ऊपर दी हुई चीज़े शरबत ए दीनार के साथ या शरबत ए दीनार इस्तेमाल के बाद नहीं लेना चाहिए।
शरबत ए दीनार डोज (HAMDARD SHARBAT DINAR DOSE)
30 से 50 ml खाना खाने के बाद पानी के साथ लेना चाहिए
शरबत ए दीनार की कीमत (HAMDARD SHARBAT DINAR PRICE)
हमदर्द शरबत ए दीनार के 500ML पैक की कीमत 200 रूपया है।
IN THIS ARTICLE FOLLOWING TOPICS ARE COVERED
HAMDARD SHARBAT DINAR
HAMDARD SHARBAT DINAR USES
HAMDARD SHARBAT DINAR SIDE EFFECT
HAMDARD SHARBAT DINAR PRICE
HAMDARD SHARBAT DINAR DOSE
HAMDARD SHARBAT DINAR COMPOSIITION
HOW TO USE HAMDARD SHARBAT DINAR
Do not use these things before using Sharbat Dinar
SHARBAT DINAR
SHARBAT DINAR USES
SHARBAT DINAR SIDE EFFECT
SHARBAT DINAR PRICE
SHARBAT DINAR DOSE
SHARBAT DINAR COMPOSIITION
HOW TO USE SHARBAT DINAR
Do not use these things before using Sharbat Dinar
0 Comments