मुख्य संपादक :महेबूब भारती

कौन है गुलाम रसूल गलवान ?| गलवान घाटी से क्या नाता है | क्यों हो रहा है भारत चीन में तनाव

Who is Ghulam Rasool Galvan? What is the relationship with Galvan valley? Why India is getting tense in China| कौन है गुलाम रसूल गलवान ?| गलवान घाटी से क्या नाता है | क्यों हो रहा है भारत चीन में तनाव 


लद्दाख (ladakh)चीनी सेना और भारत कि सेना के साथ जो युद्ध जैसे हालात आए है उनकी असल् वजा गलवान घाटी (Galwan Valley) है जहां LAC पर भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ा है, भारत कहता है के गलवान घाटी (GALAWAN GHATI) हमरी है और चीन काहता है हमारी।  





चलिये आज हम जनते है के गलवान घटी (GALAWAN GHATI) किस कि है। गलवान घाटी (Galwan Valley) का गलवान परिवारों के साथ गहरा और भावनात्मक संबंध है. इस घाटी (GALAWAN GHATI )का नाम एक एक्सप्लोरर गुलाम रसूल गलवान (GULAM RASOOL GALAWAN) के नाम से रखा गया था.आईये जानते है गुलाम रसूल गलवान (GULAM RASOOL GALAWAN) कौन थे।  



भारत चीन सीमा विवाद के बारे में बात करते हुए गुलाम रसूल गलवान (GULAM RASOOL GALAWAN)के पोते मोहम्मद अमीन गलवान ने कहा कि हमारे परिवार के साथ इस घाटी के गहरे संबंध है . उन्होंने कहा कि हमरे दादाजी (GULAM RASOOL GALAWAN)पहले इंसान थे जो गलवान घाटी (GALAWAN GHATI )की तलाश कि थी.उनके दादा अक्साई चीन क्षेत्र में पहुंचे चुके थे. गुलाम रसूल गलवान (GULAM RASOOL GALAWAN)ने साल 1895 में अंग्रेजों के साथ इस घाटी (GALAWAN GHATI) में ट्रैकिंग की थी 


अमीन गलवान ने आगे कहा, “ब्रिटीश टीम जब अक्सई चीन जा रही थी रास्ते में मौसम खराब हो गया और ब्रिटिश टीम रस्ता भटकने के कारण ब्रिटीश टीम को बचाना मुश्किल हो गया. मौत उनकी आंखों के सामने थी, उसके बाद रसूल गलवान (GULAM RASOOL GALAWAN)ने टीम को मंजिल तक पहुंचाया. जिससे ब्रिटीशो ने खुश होकर उनसे पुरस्कार मांगने के लिए कहा. गुलाम रसूल गलवान (GULAM RASOOL GALAWAN) ने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए बस इस घाटी (GALAWAN GHATI)का नामकरण मेरे नाम पर कर दिया जाए.” तब से लेकर आंज तक इस घाटी (GALAWAN GHATI)को गलवान घाटी (GALAWAN GHATI)के नाम से जाना जाता है 

Post a Comment

0 Comments