सर्दियों में संतरा खाने के फायदे , दमकती त्वचा सहित मिलेंगे ये फायदे...
वैसे तो संतरा खाना हर किसी को पसंद आता है ,लेकिन सर्दियों में संतरा खानेका मज़ा कुछ और होता है।
आपको बतादे के सर्दियों में संतरे खाना बेहद फायदेमंद है। संतरा इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर वजन घटाने तक का काम करता है। संतरा में विटामिन सी पाया जाता है, वीटाम्मिन सी शरीर के लिए बेहत जरूरी है।
सर्दियों के मौसम में अक्सर तापमान कम होने लगता है, वैसे ही हमारी इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है, चेहरे और स्किन बेजान होने लगती है। पाचन भी कमजोर होने लगता है।
संतरे में पाया जाने वाला विटामिन सी शरीर में कीटाणुओं को रोकने का काम करता है। विटामिन सी से इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है। संतरा ये फल ऐसा है जिससे स्वस्थ शरीर के साथ दमकती त्वचा भी होती है।
संतरे में मौजूद फाइबर से वजन कम करने के साथ-साथ पाचन को भी मजबूत करता है।
घुलनेवाला फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है जिससे भूक भी महसूस नहीं होती है और ओवरइटिंग की आदत से बचाना आसान होता है। इसकी वजह से शरीर में कैलोरी की मात्रा कम रहती है।
Benefits of eating oranges in winter, these benefits will be available including glowing skin ...
Although everyone likes to eat oranges, but eating oranges in winter is something else.
Let me tell you that eating oranges in winter is very beneficial. Orange works from increasing immunity to reducing weight. Vitamin C is found in oranges, Vitamin C is very important for the body.
In the winter season, the temperature often starts decreasing, in the same way our immunity starts weakening, face and skin become lifeless. Digestion also starts getting weak.
Vitamin C found in oranges works to stop germs in the body. Vitamin C strengthens the immune system. Orange is such a fruit that along with a healthy body, there is also a glowing skin.
Along with reducing weight, the fiber present in oranges also strengthens digestion.
The soluble fiber keeps the stomach full for a long time so that you do not feel hungry and it is easy to avoid the habit of overeating. Due to this, the amount of calories in the body remains low.
0 Comments