मुख्य संपादक :महेबूब भारती

प्राइवेट इमेज वायरल कैसे होती है ,जानिए आखिर फोटो और वीडियोज कैसे होते हैं लीक?|How private image goes viral, know how photos and videos are leaked?

प्राइवेट इमेज वायरल कैसे होती है ,जानिए आखिर फोटो और वीडियोज कैसे होते हैं लीक?


आज कल हम अपने स्मार्टफोन में सभी निजी फोटो और वीडियोज को सेव रखते हैं। हमारे फ़ोन पर लॉक भी लगा रहता हैं ताकि हमारी मर्जी के बिना कोई हमारा प्राइवेट डाटा न देख सके।

ऐसे में अपनी थोड़ी से लापरवाही की वजह से अपना प्राइवेट डाटा लीक हो जाता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर किसी का भी पर्सनल फोटो व वीडियो कैसे लीक हो जाती है। जबकि हमारा सब डाटा हमारे मोबाईल फोन में सेव रहता है। आइए जानते हैं फोटो और वीडियोज लीक होने की मुख्य वजह क्या है।

सॉफ्टवेयर का होता है उपयोग
बताया जाता है कि फोटो व वीडियो लीक होने के पीछे पूरा खेल मैलेशिय सॉफ्टवेयर का होता है,लेकिन ये बात सही नहीं हो सकती। कुछ साफ्टवेयर का उपयोग करके किसी भी निजी गैलेरी में एंटर किया जाता है। कुछ अनचाहे सॉफ्टवेर और मोबाइल एप्लीकेशन जो हम जाने अनजाने में इनस्टॉल कर लेते है वो अपने डिवाइस पर नजर रखते हैं। मैलेशियस सॉफ्टवेयर अक्सर आपके डिवाइस या मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर पर नजर रखते हैं और आपके फोन में कुछ ऐसे ऐप डाउनलोड करवाते हैं जिनसे उन्हें फोन की गैलेरी का एक्सेस मिल जाता है। ​जिसके बाद आपके फोन के फोटो या वीडियो का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

Password Guessing
फोटो और वीडियो लीक होने के पीछे दूसरी मुख्या वजा Password Guessing भी हो सकती है। कुछ हैकर्स अक्सर इस ताक में रहते हैं कि किसी तरह लोगों का पॉसवर्ड पता कर निजी डाटा हाथ में आ जाए और फिर उनका मिसयूज किया जाए। वैसे Password Guessing के जरिए भी फोटो व डाटा लीक हो सकता है। आपका या किसी का भी अकाउंट या ऐप ओपन करने के लिए Password Guessing का उपयोग किया जाता है। ऐसे में हमे चाहिए के हमेशा एक मजबूत पासवर्ड अपने स्मार्टफ़ोन पर लगाए।


सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering)
फोटो या वीडियो लिक होने की तीसरी मुख्य वजह Social Engineering भी हो सकती है। सोशल इंजीनियरिंग भी डाटा हैक का एक तरीका है।सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering) के माध्यम से भी हैकर्स कुछ बड़े अकाउंट्स को हैक करते हैं। और उनका डाटा जैसा फोटो या वीडियो को लिक कर देते है।

आपको बतादे के Social Engineering का उपयोग से केवल सिस्टम ही नहीं बल्कि कई बार पूरा फोन भी हैक किया जाता है।इसके बाद यूजर्स के फोटो व वीडियो का सार्वजनिक कर दिया जाता है। इसके लिए हैकर्स गूगल ड्राइव, फोटोज, iCloud को अपना टारगेट बनाते हैं। और वह से फोटोज और वीडियोस को वायरल और लिक कर देते है।

FILE PHOTO : DSLR CAMARA PHOTO SHOOT 



READ IN ENGLISH LANGUAGE 

How private image goes viral, know how photos and videos are leaked?

Nowadays we keep all the private photos and videos saved in our smartphone. There is also a lock on our phone so that no one can see our private data without our consent.


In such a situation, due to your little carelessness, your private data gets leaked. In such a situation, the biggest question is how does anyone's personal photo and video get leaked. Whereas all our data is saved in our mobile phone. Let's know what is the main reason for leaking photos and videos.


software is used
It is said that behind the leaking of photos and videos, the whole game is of Malaysian software, but this cannot be true. Entering is done in any private gallery using some software. Some unwanted software and mobile applications that we install unknowingly, they keep an eye on our device. Malicious software often monitors your device or mobile phone or computer and downloads some apps to your phone which gives them access to the phone's gallery. After which the photos or videos of your phone can be misused.

Password Guessing
Password guessing can also be the second main reason behind the leaking of photos and videos. Some hackers are often on the lookout that somehow after knowing the password of the people, the personal data can come in hand and then they can be misused. By the way, photo and data can also be leaked through Password Guessing. Password Guessing is used to open your or anyone's account or app. In such a situation, we should always put a strong password on our smartphone.

Social Engineering
Social engineering can also be the third main reason for photo or video linking. Social engineering is also a way of hacking data. Hackers also hack some big accounts through social engineering. And link their data like photo or video.
Let us tell you that not only the system is hacked by the use of social engineering but many times the entire phone is also hacked. After this the photos and videos of the users are made public. For this, hackers make Google Drive, Photos, iCloud their target. And he makes photos and videos viral and clicked.

Post a Comment

0 Comments